Saturday, November 15, 2014

इंडोनेशिया में गणेश...... एक संस्कृति ( Ganesh .... A Culture in Indonesia)

आलम इंडा (Alam Indah) होटल, सेतीया बुडी मार्ग (Setia Budi Street) नं  12  ,  समारांग  शहर  (Semarang City) मध्य जावा (Central Java),   इंडोनेशिया के प्रवेश मार्ग पर स्थित गणेश जी की प्रतिमा

आश्चर्यजनकरूप से प्रभु गणेश इंडोनेशिया में सर्वत्र विराजमान दिखते हैं - चौराहों पर, होटल, रेस्तराँ, दुकान के बाहर, बाज़ारों, सरकारी प्रतिष्ठानो, संस्थाओँ, हवाई अड्डो, विश्व-विद्यालयों  एवम् चिड़िया-घरों में, यहाँ तक की बार के प्रवेश द्वार पर भी | 

गणेश जी के इन्ही इंडोनेशियाई रूपों को कैमरे में क़ैद कर अपनी आगामी पोस्टों में आपके समक्ष प्रस्तुत करने का मेरा प्रयास रहेगा |

गणेश जी की यह सुन्दर  प्रतिमा समारांग शहर (Semarang City) मध्य जावा (Central Java) इंडोनेशिया में आलम इंडा (Alam Indah) होटल , सेतीया बुडी मार्ग (Setia Budi Street)नं. 12 के प्रवेश मार्ग पर स्थित है | यह बहुत ही Panoramic  (नयनाभिराम) जगह है जहाँ से वैली का पूर्ण नज़ारा दर्शनीय है ख़ासकर रात्रि के दौरान |

गणेश जी का यह इंडोनेशियाई  रूप प्रचलित विशुद्ध भारतीय  स्वरूप से विपरीत व भिन्न है | यहाँ पर खोपड़ियों ( कपाल )  का अलंकरण के रूप में प्रयोग किया गया है तथा गणेश जो को खोपड़ी के गहनें पहने दर्शाया गया है |

जवनीस अवधारणा व मान्यता के अनुसार शिव भगवान ने भैरव के अवतार में खोपड़ियों की माला पहनी थी फलतः शिव पुत्र गणेश को भी खोपड़ी के गहनों से अलंकृत किया जाता है |

No comments:

Post a Comment